Google पर किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने के पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरुरी होता है कीवर्ड रिसर्च करने से हमें यह पता चलता है कि लोग किस चीज के बारे में search इंजन में ज्यादा सर्च कर रहे हैं और लोग जिस चीज़ को ज्यादा सर्च कर रहे हैं उसके बारे में आर्टिकल लिखने पर उस आर्टिकल में ज्यादा ट्रैफिक आते हैं जिससे की हमारी earning बढ़ जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम कीवर्ड रिसर्च क्या है? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
कीवर्ड क्या है?
एक कीवर्ड कोई Phrase या वाक्य भी हो सकता है यदि कोई गूगल के search engine पर जाकर सर्च करता है कि “मोटापा कैसे कम करें” यह एक कीवर्ड है जिसके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं इसी तरह लोग किसी भी चीज के बारे में गूगल के सर्च इंजन पर टाइप करते हैं उदाहरण के लिए “सपनों का अर्थ”,”पैसे कैसे कमाएं”,”परीक्षा की तैयारी कैसे करें” इत्यादि तो वह एक कीवर्ड कहलाता है।
अब आप पूछेंगे कि हमें कैसे पता चलेगा कि लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं ? इसके लिए आपको बहुत सारे tool मिल जायेंगे इनमे से कुछ tool फ्री में मिलते हैं और कुछ paid टूल होते हैं paid टूल के तुलना में फ्री टूल अधिक प्रभावशाली नहीं होते हैं क्योंकि फ्री टूल में बहुत अधिक features नहीं होते हैं इसके बारे में हम आगे विस्तार से पढ़ेंगे पर इससे पहले हम यह जानेंगे कि कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं।
google पर किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने के पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरुरी होता है कीवर्ड रिसर्च करने से हमें यह पता चलता है कि लोग किस चीज के बारे में search इंजन में ज्यादा सर्च कर रहे हैं और लोग जिस चीज़ को ज्यादा सर्च कर रहे हैं उसके बारे में आर्टिकल लिखने पर उस आर्टिकल में ज्यादा ट्रैफिक आते हैं जिससे की हमारी earning बढ़ जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम कीवर्ड रिसर्च क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?
जब हम किसी कीवर्ड टूल पर जाते हैं तो हम अपने टॉपिक जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं
उसे टाइप करते हैं और सर्च बटन पर क्लिक करते हैं तो यह टूल हमें उस कीवर्ड के search volume,
cost per click,keyword difficulty, ट्रैफिक आदि के बारे में जानकारी मिल जाता है। इसके बाद
हम इसमें से हाई सर्च वॉल्यूम और कम keyword difficulty वाले keyword को चुनकर उसपर
आर्टिकल लिखते हैं जिससे कि हमारे आर्टिकल में traffic आता है।
हिंदी keyword research के लिए Best Free Keyword research tool
Market में बहुत सारे free और paid tool मिल जायेंगे पर यहां हम उन्ही tools के बारे में जानेंगे
जो हमें अच्छे से keyword research करने में सहायता करेंगे। इन टूल्स के पास अधिक features
होंगे तो वे हमें सभी आयामों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने में सहायता करेंगे। वैसे तो
Paid tool में ही ज्यादा features मिलते हैं पर यदि आप नए ब्लॉगर हैं तो free टूल्स को प्रारम्भ
में use कर सकते हैं।
1.Google Keyword Planner
यह google का product है। यह 100% free टूल है। आपको यहाँ पर कोई पैसा देना नहीं पड़ता
है केवलआपके पास एक google account होना जरुरी है जिसके द्वारा आपको यहाँ sign up
करना होता है।
आपको इस टूल में मिलेगा
- avg. monthly searches
- Competition
- Top of page bid
इस तरह आप इसपर अपने niche के अनुसार कीवर्ड खोज सकते हैं।
2.Keyword Tool .io
यह टूल Longtail कीवर्ड खोजने में हमारी मदद करता है। यह google के autocomplete
feature का इस्तेमाल करता है और जो भी seed कीवर्ड हम इसके search bar में डालते हैं
उसका सैकड़ो की तादाद में longtail keword generate कर के देता है।
google के सर्च इंजन में भूतकाल में जितने भी आपके seed keyword से related सर्च किये गए
होते हैं उन सबको गूगल autocomplete save करके अपने database में रखता है यह किसी भी
user को जल्दी जल्दी काम करने में सहायता करता है क्योंकि यह user को suggestion देता है
जिससे के गूगल पर टाइप करने से बहुत suggestion आ जाते हैं। इसी feature को यह keyword
tool प्रयोग करके हमें बहुत सारे longtail कीवर्ड तुरंत दिखता है।
3.Ubersuggest
यह टूल Nail Patel के द्वारा विकसित किया गया है। अभी के समय में आप एक दिन में तीन बार तक
free keyword research कर सकते हैं। यदि आप नए blogger हैं तो इसको प्रयोग कर सकते हैं
क्योंकि कुछ कीवर्ड ढूंढने के लिए तीन बार का free search काफी है।
इस टूल में आपको सभी features जैसे कि search volume, keyword difficulty, CPC,
backlinks आदि के बारे में जानकारी देता है तो आप आसानी से अपना कीवर्ड चुन सकते हैं।
4.Wordstreem
Wordstreem कीवर्ड टूल एक फ्री टूल है। इसमें आपको कीवर्ड डालने के साथ साथ आप जिस
industry के लिए लेख लिख रहे हैं उसे भी option से सेलेक्ट करना होगा फिर यह टूल आपको
उसी तरह से apt कीवर्ड निकालकर देगा। इस तरह आप अपना कीवर्ड ढूंढ़कर काम कर सकते हैं।
5.Google Trends
यह google का टूल hai जो कि trending टॉपिक्स के बारे में jankari देता हैं। इस टूल के माध्यम
से जो टॉपिक इंटरनेट पर चल रही है उसपर आप अपना article लिख सकते हैं। Trending topics
पर लेख लिखने से आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है क्योंकि लोग
उसपर ज्यादा search कर रहे होते हैं।
6.Soovle
यह एक ऐसा कीवर्ड टूल है जिसमे अगर आप अपना root keyword टाइप करेंगे तो यह आपको
इससे related बहुत सारे कीवर्ड generate करके देगा। यह टूल बहुत quick काम करता है और
सब top Brands के जैसे कि Wikipedia, Google, Amazon, Answer.com, you Tube और
Bing आदि के कीवर्ड निकालकर देता है।
7.KW Finder
यह टूल आपको कीवर्ड suggestion देने के साथ ही साथ और भी आवश्यक जानकारी प्रदान करता
हैं जैसे कि SERP results, keyword difficulty, CPC, PPC आदि की जानकारी देता है। यह टूल
किसी Paid टूल की तरह सारी जानकारी दिखाता है पर इसके limitations हैं इसको एक दिन में
कुछ बार ही प्रयोग कर सकते हैं। नए ब्लोग्गेर्स के लिए इतना बार use करने पर यह बहुत काफी है।
वह बहुत सारा कीवर्ड निकाल सकता है।
8.Keyword Revealer
आपने बहुत सारे कीवर्ड टूल प्रयोग किया होगा पर अगर आपने Keyword Revealer नहीं किया है तो
एक बार जरूर प्रयोग करके देख लें। यह बहुत ही amazing tool है यह बहुत ही फ़ास्ट काम करता
है। आप जब कोई कीवर्ड इसमें टाइप करेंगे तो instantly ये बहुत सारे relevant कीवर्ड को खोजकर
आपके
सामने रख देता है।
यह टूल ऊपर बताये गए KW Finder की तरह ही अन्य विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें
Article kaise likhe?
दोस्तों ऊपर बताये गए सभी टूल फ्री टूल हैं पर कुछ में limitations हैं अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो initially इन tools की मदद से आप काम कर सकते हैं। आपको शुरुआत में ही पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। अगर आपको यह लेख कीवर्ड रिसर्च क्या है? How to do keyword research in Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।