आज हम digital युग में प्रवेश कर चुके हैं। बहुत सारे कामों का digitalization हो चूका है। आज हमलोग उन्ही में से एक प्रणाली जिसे की बैंकिंग कहते है उसके एक हिस्से जिसे कि IMPS कहा जाता है उसके बारे में जानेंगे। IMPS बैंकों में धन हस्तांतरण की एक प्रणाली है। पहले के ज़माने में लोग फिजिकल रूप में धन को लेन देन करते थे जिसमे कि काफी मेहनत और समय की खपत हो जाती थी परन्तु आज के इस computer और internet के युग में ये सारा काम पलक झपकते ही हो जाता है और हम अन्य कामों के लिए अपना समय बचा पाते हैं। आगे हमलोग बिना देरी किये जानते हैं कि IMPS क्या है और यह कैसे काम करता है ? IMPS full form in Hindi क्या है।?
IMPS full form in Hindi
आइएमपीएस के लाभ(Benefits of IMPS)
1.झटके में पैसा ट्रांसफर -RTGS पैसा ट्रांसफर करने के लिए 3 से 4 घंटा लगा देता है पर IMPS एक ही झटके में कुछ सेकंड के अंदर दूसरे व्यक्ति के account में पैसा ट्रांसफर कर देता है यह real time पैसा ट्रांसफर करता है .
2.24 * 7 सेवा – RTGS सेवा भी रियल टाइम मनी ट्रांसफर करता है परंतु यह केवल बैंकिंग के दौरान ही संभव है जहां आइएमपीएस छुट्टी के दिनों में, रात में या किसी भी टाइम में रियल टाइम मनी ट्रांसफर करता है।
3.फंड ट्रांसफर लिमिट– RTGS का मिनिमम transaction ₹200000 से 1000000 रुपए तक होती है परंतु आइएमपीएस में ₹1 से लेकर
₹200000 तक की सुविधा प्रदान की जाती है। ज्यादातर व्यक्ति दो लाख से दस लाख रुपए ट्रांसफर नहीं करते हैं
इससे आम जनों को सुविधा मिलती है
4.उपलब्धता -आई एम पीएस से फंड ट्रांसफर करने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे कि ATM नेट बैंकिंग, मोबाइल
एप्लीकेशन,SMS और USSD इन सारे चैनलों से आप आराम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
5.P2P फण्ड ट्रांसफर – IMPS बहुत सारे इ-कॉमर्स में payment करने के लिए भी प्रयोग किये जाते है एवं अन्य पेमेंट्स जैसे कि
utility bills,ट्रेवल टिकट्स और mobile recharge के लिए भी कर सकते हैं।
6.NRI फण्ड ट्रांसफर -इस सेवा के द्वारा NRI कस्टमर Indian Residents को भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं