
दोस्तों इंटरनेट की जमाना आने के बाद बहुत सारे नए नए शब्दों का अभ्युदय हुआ जिसे आज की युवा पीढ़ी तो
आसानी से समझ लेती है परंतु अगर इसका अर्थ हिंदी में पूछा जाए तो उसे भी जवाब देना बहुत कठिन हो जाता है।
यदि हम बड़े बुजुर्गों से question पूछे तो भी वह एक बार सोच में पड़ जाएंगे कि कभी उन्होंने ऐसी किताब पढ़ी
थी या नहीं। जब से इंटरनेट आया तब से अंग्रेजी के कुछ शब्द जो की हूबहू हिंदी में भी प्रयोग किए जाने लगे। यह
शब्द ऐसे थे कि इन्हें आसानी से हिंदी में समझ पाना मुश्किल था और तो कहें कि इनका answer हिंदी में बताना
बहुत ही पेचीदा काम हो गया था।दोस्तों हम ऐसे ही एक शब्द का hindi मतलब ढूंढने जा रहे हैं जिसको की अचानक किसी को पूछा जाए
तो उसका माथा घूम जाए।वह शब्द है ऑनलाइन। जी हां ऑनलाइन को Hindi
में क्या कहते हैं या Online Ko Hindi Me Kya Kahte Kain?है क्या आप बता सकते हैं? अगर नहीं तो चलिए
इसे हम समझने का प्रयास करते हैं।
online को हिंदी में क्या कहते हैं?
online ka hindi matlab kya hota hai ?
दोस्तों ऑनलाइन को Hindi में समझने के पहले हम थोड़ा सा यह भी जान ले कि इसका प्रयोग ज्यादातर कैसा
होता है। ऑनलाइन का प्रयोग आज के बच्चे online क्लासेस में इस online शब्द का प्रयोग करते हैं। हम सब में
से शायद ही कोई ऐसा हो जो कि social media का प्रयोग नहीं करता हो उसमें हमें यह सब सुनने को मिलता
है कि मैं Facebook messenger, Instagram पर online हूं, मैं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हूं, online chat
करेंगे क्या, परीक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी, यहां तक कि कहते हैं मैं Internet में ऑनलाइन हूं। अब हम detail में आगे
समझेंगे ऑनलाइन का मतलबक्या होता है?
आज इंटरनेट ने हम सब को एक साथ connected रखा है इंटरनेट के माध्यम से सारी जानकारी एक साथ इकट्ठा
करके रखा गया है। हमें जब कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम इंटरनेट तक पहुंचने के लिए एक device
(उपकरण ) कि मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर आदि का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम सूचनाओं
का आदान-प्रदान भी बहुत तेजी से कर सकते हैं। हमारे पास बहुत सारे ऐसे active एप्लीकेशन हैं जहां से हम सूचनाओं का आदान प्रदान
करते हैं तो हमें कुछ ही सेकंड में जो कोई भी व्यक्ति हमसे सूचना का आदान प्रदान करता है हम उसे तुरंत उत्तर दे
सकते हैं अर्थात इंटरनेट से जुड़ कर किसी एप्लीकेशन के जरिए सूचनाओं कोबहुत तेजी से एक दूसरे से एक साथ
आदान-प्रदानकरना ही ऑनलाइन होना कहा जाता है।
उदाहरण के लिए जब हम किसी को whatsapp पर video call करते हैं तो हम दूर रहते हुए भी बहुत तेजी से एक
दूसरे को देख भी सकते हैं और बात भी कर सकते हैं और उसका जरिया है इंटरनेट।
इंटरनेट के जरिए दोनों ओर से एक साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करना है या कोई काम करना ही ऑनलाइन
होना कहलाता है।इसमें आप दोनों यूज़र एक साथ सक्रिय भी हैं मतलब इंटरनेट पर सक्रिय होना ही
online कहा जाता है।
दोस्तों अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा की what is the meaning of online in Hindi।
Offline को Hindi में क्या कहते हैं ?