LKG एक ऐसा शब्द है जिसे हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं यह शब्द हमारे लिए अभिन्न अंग की तरह है क्योंकि जब से हमने school जाने की शुरुआत की तब से आज तक हमारे घर पास पड़ोस और children के साथ हमेशा से ही प्रयोग होता रहा है। हम भी अक्षर छोटे बच्चों से जब बात करते हैं तो उन्हें ही पूछते हैं कि वह कौन सी class में पढ़ता है और हमेशा से ही यही उत्तर मिलता है कि UKG अथवा LKG
दोस्तों हमने तो बार बार सुना है यह शब्द LKG। आज हम लोग इसी LKG शब्द के ऊपर चर्चा करेंगे और जानेंगे की एलकेजी क्या होता है, LKG का मतलब क्या होता है,LKg full form kya hota hai, LKG का Hindi meaning क्या होता है? LKG ka pura naam kya hai । तो आइए इस पर विस्तार से हम लोग जानते हैं।
एलकेजी का फुल फॉर्म kya hota hai?
Lower Kindergarten में बच्चों को यदि education की बात बोलिए तो अक्षर पहचान ना और उसको बोलना सिखाया जाता है इसके अलावा उन्हें पेंसिल पकड़ना एवं पेंसिल से सीधी लाइन खींचना आदि सिखाया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें कुछ कविताएं या तो कहे Rhymes सिखाए जाते हैं छोटे-छोटे बच्चों के लिए Rhymes मनोरंजक होते हैं और बच्चे इसे बोलते बोलते बहुत कुछ सीख जाते हैं। इसके साथ बच्चे dicipline भी सीखते हैं।
बच्चों को LKG में कुछ कुछ घरेलू बातों को भी सिखाई जाती है जैसे कि खुद खाना खाना साफ सफाई से रहना अपने कपड़े खुद से पहनना आदि सिखाए जाते हैं कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो कि बहुत शर्मीले होते हैं उन्हें बात करना भी सिखाया जाता है।
LKG का इतिहास
सन 1837 में Blasteberg में उसने इस स्कूल की न्यू रखी थी जो मुख्यतः Play and Activity स्कूल था। इन्होंने ही छोटे बच्चों बच्चों को शिक्षा देने के लिए नहीं educationl पद्धति का प्रतिपादन किया।
UKG फुल फॉर्म kya hota hai?
एलकेजी में 1 साल पढ़ने के बाद बच्चों का प्रमोशन अगली कक्षा यानी कि UKGमें हो जाता है। UKG का फुल फॉर्म Upper Kindergarten होता है जिसको की हिंदी में ऊपरी बालवाड़ी कहते हैं। कक्षा में बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ educational गतिविधियां भी पढ़ाई जाती है। यूकेजी के children की उम्र 4 से 5 साल के बीच होती है। आइए हम लोग जानते हैं की UKG के कक्षा में बच्चे को मुख्यतः क्या क्या सिखाया जाता है।
- एक यूकेजी का विद्यार्थी वाक्य एवं शब्दों को जोर-जोर से पढ़ना आना चाहिए।
- बच्चों को एक दूसरे के साथ वार्तालाप करना भी आना चाहिए।
- बच्चों को उसकी रचनात्मक क्षमता को पहचानने के लिए कुछ-कुछ मौखिक सवाल पूछा जाना चाहिए एवं बच्चों को कहानी सुनाना एवं चार्ट के चित्रों को देखकर समझना चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा के लिए revision बहुत जरूरी है।
UKGमें बच्चों को primary शिक्षा पर जोर दी जाती है कि बच्चे अपने आप से सीखना आरंभ कर दें। वह अपनी रचनात्मकता
से लिखना और पढ़ना भी सीखें। इसके साथ साथ उनमें शब्दकोश के ज्ञान की भी वृद्धि हो और कुछ साधारण गणितीय
जोड़ घटाव सीखना आरंभ कर दें। शिक्षकों को भी यही ध्यान देना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे को उसकी क्षमता के अनुसार
अवगत कराना चाहिए।
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इस post की knowledge अच्छी लगी होगी कि UKG एवं LKG का फुल फॉर्म क्या होता है और यह children की किस क्षेत्र मैं विकास पर जोर दिया जाता है । यदि आपको कुछ चीजों को पूछना है या संदेह है तो आप नीचे में comment section पर आप अपना कॉमेंट लिख सकते हैं।