दोस्तों क्या आपने कभी Jio Pos Plus के बारे में सुना है ? क्या आप जिओ retailer बनना चाहते हैं और इसके बारे में विस्तार से hindi में जानना चाहते हैं यदि हाँ तो आप सही जगह पर आये हैं। अगर नहीं सुना है तो मैं आज Jio pos plus के बारे में आपसे बात करने वाला हूँ और इसके बारे में विस्तार से बात करने वाला हूँ।
Jio Pos Plus क्या है ?
जिओ Pos Plus, Reliance जिओ कंपनी द्वारा Launch किया गया App है जो कि Jio retailers के उपयोग के लिए बना है। Jio रिटेलर इस app को Retailer Sim Activation, MNP Sim Activation और Jio सिम activation के लिए कर सकते हैं। Customer के रिचार्ज के लिए भी यह ऐप काम आता है।
जिओ रिटेलर कौन बन सकता है ?
जो कोई भी रिलायंस Jio कंपनी के साथ partnership करके Jio के उत्पादों को सीधे-सीधे ग्राहकों तक पहुंचाता है मतलब कि वह ग्राहकों का रिचार्ज करता है, बिल का भुगतान करता है, ग्राहक का KYC अपडेट करता है, जिओ द्वारा लांच किए गए उपकरणों और सामानों की बिक्री करता है वह Jio रिटेलर होता है यह बिजनेस B to C यानी कि Business to customer होता है। जो कि सीधे Jio कंपनी से कांटेक्ट कर उसके उत्पादन को कस्टमर तक पहुंचाता है।
जिओ रिटेलर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- दुकान का फोटो
Jio pos plus apk कैसे डाउनलोड करें
Jio pos plus download करने के लिए आप play store पर जाएं और एप्लीकेशन डाउनलोड करें
Jio pos Plus में आप खुद से लॉगिन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना पड़ेगा। डिस्ट्रीब्यूटर आपको user ID एवं password देगा जिससे आप लॉग इन कर सकते हैं
- google paly store पर जाएं।
- जिओ पोस प्लस खोजकर install पर क्लिक करें।
- डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को खोलें और login करें
- अपना mpin generate करें।
जिओ पोस प्लस एप्लीकेशन की विशेषताएं.
- रिटेलर्स के द्वारा किसी भी ग्राहक का mobile recharging एवं पोस्टपेड बिल का पेमेंट किया जा सकता है।
- रिटेलर्स के द्वारा किसी भी ग्राहक का केवाईसी अपडेट किया जा सकता है।
- किसी भी दूसरे नेटवर्क के सिम को जिओ डाटा में पोर्ट किया जा सकता है।
- किसी भी ग्राहक का जीएसटी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- जिओ कस्टमर का eKYC आधार कार्ड के द्वारा किया जा सकता है।
- रिटेलर्स के द्वारा कोई भी एक्सेसरीज एव उपकरण को खरीदा एवं बेचा जा सकता है।
- एप्लीकेशन के द्वारा जियो रिटेलर्स products का आर्डर कर सकते हैं ।
- रिटेलर्स अपना inventory इसी एप्लीकेशन में Manage कर सकते हैं।
- जिओ रिटेलर्स अपने प्रोडक्ट को अपने डिस्ट्रीब्यूटर को वापस भी कर सकते हैं।
जिओ रिटेलर के comission
4% कमीशन recharge करने के एवं बिल पेमेंट करने के लिए मिलता है।
नए सिम एक्टिवेशन के लिए ₹40 comission मिलता है।
जिओ कंपनी के प्रोडक्ट को भेजने पर comission उसकी कीमत पर निर्भर करता है।
दोस्तों हमने आपको बता दिया है रिटेलर बनने पर comission कितना मिलता है अलग-अलग चीजों पर कितना आप money कमा सकते हैं अगर आप तो रिटेलर बनने की सोच रहे हैं तो कुछ शर्तें हैं जिससे आपको पूरा करना चाहिए ।
Jio Pos Plus Registration