बचपन से जब हम बड़े होने लगते हैं तो हमें मुख्यतः यही सिखाया जाता है कि हमें बड़े होकर कुछ करना है हमें कुछ बनाना है किसी से कि हम अपना जीवन यापन सुख पूर्वक कर सकें। इन्हीं नियम का पालन कर हम स्कूल शुरू करते हैं पढ़ाई करते हैं और स्कूल में पूछा जाता है कि आप बड़े होकर क्या बनेंगे।
बहुतों को तो डॉक्टर एवं इंजीनियर बनना ही सिखाया जाता है जिससे कि आप बड़े होकर बहुत सारे पैसे कमा सकें। इसी तरह एक कोर्स या पढ़ाई आईटीआई की है इस पढ़ाई को लोग आठवीं पास से शुरू कर सकते हैं India में औद्योगीकरण के विकास के साथ-साथ इस तरह की कोर्स करने से नौकरी जल्दी मिलने की संभावना रहती है। लोग अक्सर नौकरी पाने के दौड़ में ही लगे रहते हैं। आईटीआई कोर्स करने से प्राइवेट या तो सरकारी नौकरी लग ही जाती है क्योंकि आईटीआई में किसी व्यक्ति की हुनर को तराशा जाता है। आईटीआई क्या है या आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है आईटीआई को पढ़ने से क्या नौकरी मिल सकती है यदि आप भी जानना चाहते हैं तो चलिए नीचे विस्तार से समझते हैं।
आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
आईटीआई कोर्स के प्रकार
मुख्यतः आईटीआई कोर्स दो प्रकार के होते हैं
1. इंजीनियरिंग course- engineering कोर्स में 80 से ज्यादा प्रकार की trade होते हैं आप अपनी रूचि के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं।
2. नॉन इंजीनियरिंग कोर्स- इस कोर्स में 50 से ज्यादा प्रकार के ट्रेड होते हैं जिसको कि आप अपने रूचि के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं।
यहाँ पर कुछ trade के लिस्ट हैं जो की ज्यादातर किये जाते हैं
- Fitter
- Turner
- Moulder
- Plumber
- Wireman
- Machinist
- Carpenter
- Electrician
- Book Binder
- Foundry Man
- Pattern Maker
- Draughtsman
- Painter General
- Mechanic Diesel
- Architectural ship
- Hair and Skin Care
- Advance Welding
- Tool and Die Maker
- Sheet Metal Worker
- Network Technician
- Stenography English
- Electrical Maintenance
- Baker and Confectioner
- Welder Gas and Electric
- Draughtsman Mechanic
- Mason Building constructor
आईटीआई कोर्स करने के लिए योग्यता
किसी भी कोर्स में या इंस्टिट्यूट में admissions होने के लिए आपको योग्यता होनी चाहिए योग्यता की सीमा इसी इंस्टीट्यूट के द्वारा बनाई जाती है । यदि आप भी इस इंस्टीट्यूट में admission लेना चाहते हैं तो आपको इसकी eligibility criteria के बारे में पता होना चाहिए। आईटीआई कोर्स में निम्नलिखित न्यूनतम योग्यता की मांग की जाती है।
- उम्मीदवार को आठवीं या दसवीं किसी अच्छे विद्यालय से पास होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं अच्छे अंको से उत्तीर्ण होनी चाहिए .
- उम्मीदवार की ट्रेड की रूचि के अनुसार स्कूल के स्कूल की कुछ विषय पहले से study होना चाहिए
आईटीआई में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तों यदि आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- आठवीं या दसवीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट
- रिजल्ट या मेरिट लिस्ट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- कैटेगरी की सर्टिफिकेट
- आईडेंटिटी प्रूफ जैसे कि आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
- दूसरे जरूरी कागजात इंस्टीट्यूट के मांग के आधार पर
आईटीआई करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी?
आईटीआई करने के बाद आप ऑफलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं इसके लिए आप अपना रिज्यूमे बनाकर विभिन्न संस्थानों में जमा कर दें यदि रिज्यूमे में दिए गए सूचना के आधार पर आप की आवश्यकता उस संस्थान को होगी तो वह आपको interview के लिए बुला लेंगे।
आजकल online भी हम job के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए हमें बहुत सारे sites से मिलते हैं जिसमें अगर हम अपना resume अपलोड कर दें recruiter अपनी आवश्यकतानुसार इस रिज्यूमे को इंटरनेट से डाउनलोड कर देख सकते हैंऔर जरूरत पड़ने पर हमें कॉल कर सकते हैं। इस तरह के कुछ साइट्स निम्नलिखित हैं
noukri.com
monster.com
indeed.com
shine.com