UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है इसको NCPI(National Payments Corporation of India) द्वारा बनाया गया है । यूपीआई IMPS का एडवांस वर्जन है जिसमें कि एक खाता के द्वारा दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
आइएमपीएस में बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड बार-बार मैनुअली भरना पड़ता है पर यूपीआई पेमेंट करने पर आईडी डालने पर तुरंत ही रिसीवर के पास पैसा चला जाता है यू कहें तो यूपीआई IMPS से बेहतर है क्योंकि आपको डिटेल के साथ जानकारी इसमें भरनी नहीं पड़ती है ।
भारत को cashless economy की ओर भरसक प्रयास किया जा रहा है ताकि हमारे देश को भ्रष्टाचार से बचाया जा सके इसलिए जब से इंटरनेट का प्रसार हुआ है तबसे इस दिशा में प्रयास जारी है। चूँकि अभी सुदूर गावों तक internet बेहतर तरीके से नहीं पहुंचाया जा सका है तो लोग इस सुविधा से अनभिज्ञ हैं। कई लोग तो इंटरनेट उसे करना तो जानते हैं पर अच्छी तरह से उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है।
UPI क्या है ?
यूपीआई एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिएहम पैसों का आदान-प्रदान बहुत जल्द कर सकते हैं
इसके लिए हमें एक यूपीआई ID जरूरत होती है जो हमें यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करने के
बाद प्राप्त होती है यूपीआई ID में हम कोई भी बैंक अकाउंट के खाता को जोड़कर किसी भी बैंक
अकाउंट में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं के लिए हमें केवल दो ही चीजों की जरूरत होती है
यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन।
यूपीआई पेमेंट की शुरुआत NCPA ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रइंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ मिलकर 2015
में शुरू की पर यह तब संज्ञान में आया जब 2016 सोलह में मोदी सरकार ने नोटबंदी कराया तो उस समय पैसों के
लेनदेन के लिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करने लगे।
UPI से हम कही भी पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि कोई भी दुकान में, घर के रेंट, बिजली का बिल अमेज़न या
फ्लिपकार्ट में, फ़ूड डिलीवरी सर्विस के आदि में।
UPI कैसे activate करें ?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करें
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें जो कि बैंक अकाउंट के साथ कनेक्टेड है।
- एप्लीकेशन आपको आपके फोन पर परमिशन के लिए पूछेगा उसे परमिशन दें ।
- अब एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे डालें।
- अपना पिन जनरेट करें।
- अब लिस्ट में सेअपना बैंक अकाउंट चुने
- अब आप अपना पिन नंबर डाले और आपको अपना यूपीआई आईडी प्राप्त हो जाएगा
अब आपका बैंक अकाउंट यूपीआई से कनेक्ट हो गया है अब आप किसी से पैसा रिक्वेस्ट कर सकते हैं पैसा भेज सकते हैंआप एक यूपीआई एप्लीकेशन में कई सारे बैंक अकाउंट नंबर भी जोड़ सकते हैं।
UPI से पैसा transfer कैसे करें ?
आप अपने यूपीआई ID से तीन तरह से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं-
1. यूपीआई आईडी से द्वारा
2. बैंक अकाउंट और आईएफसी कोड डालकर
3. क्यूआर कोड स्कैन करके।
नीचे कुछ बैंक के नाम दिए जो UPI पेमेंट को सपोर्ट करते हैं
State Bank of India
South Indian Bank
Bank of Baroda
ICICI Bank
Punjab National Bank
HDFC Bank
Axis Bank
Bank of Maharashtra
United Bank of India
Bank of Karnataka
Vijaya Bank
Union Bank of India
Federal Bank
UCO Bank
Yes Bank
Karnataka Bank
Andhra Bank
Catholic Syrian Bank
IDBI Bank
RBL Bank
Standard Chartered Bank
Allahabad Bank
समापन –